Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केबीसी 15: होस्ट बनते ही अभिषेक ने बदले रुल्स, बिग बी को हॉट सीट पर बिठाया

नई दिल्ली: क्विज-बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के स्टेज पर पहुंचे एक्टर अभिषेक बच्चन ने गेम शो को आगे बढ़ाया और अपने पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की जगह होस्ट किया।स्पेशल एपिसोड में घूमर की स्टार कास्ट- अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और फिल्म निर्माता आर. बाल्की, कौन बनेगा करोड़पति 15 (केबीसी) के सेट पर मौजूद थे।अभिषेक ने कंटेस्टेंट की हॉटसीट से होस्ट की सीट तक कुछ परिवर्तन किए, जिससे पिता अमिताभ के साथ यूनिक रोल में बदलाव आया।

एपिसोड के दौरान बिग बी कहते हैं, ’मेरी सांसें थम गईं।’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘अब आप आराम कर सकते हैं, चूंकि हम यहां घूमर के लिए हैं, इसलिए मैंने सोचा कि यह गेम को स्पिन करने का एक शानदार मौका है।‘ वह अमिताभ से कहते हैं कि आप यहां मेरी जगह आकर बैठ सकते हैं, मैं आपकी सीट पर जाकर बैठूंगा।इसके बाद पिता-बेटे की जोड़ी ने अपनी सीटें बदल लीं। अभिषेक कहते हैं कि अब हम ‘सुपर फन्डूक‘ खेलेंगे, उन्होंने आगे कहा, ‘माई गेम, माई रुल्स। मैं जो चाहूंगा वही करूंगा।‘अभिषेक बिग बी से पूछते हैं, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे.. लगते हैं‘, इस पर अमिताभ जवाब देते हैं: ‘बाप‘, लेकिन अभिषेक कहते हैं कि यहां ‘बेटा‘ है।अगला सवाल, ‘इनमें से कौन सा किरदार दोस्ताना फिल्म में है?‘ अमिताभ कहते हैं विजय, लेकिन अभिषेक जवाब देते हैं सैम, और कहते हैं, ‘मैं भी दोस्ताना का हिस्सा था।‘

बिग बी ने यहां अपनी 1980 की फिल्म दोस्ताना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर विजय वर्मा का किरदार निभाया था। इसके बाद अभिषेक कहते हैं, ‘अगर आपने कहा – आज मेरे पास बिलिं्डग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है.. क्या है तुम्हारे पास?‘ तो मैं कहूंगा – ‘मेरे पास..है‘।बिग बी ने जवाब दिया ‘मां‘, अभिषेक ने कहा ‘नहीं, मेरे पास पा हैं‘। 80 वर्षीय एक्टर का कहना है, ‘वह गलत खेल रहे हैं। उन्होंने खेल को पलट दिया है।‘ फिर एक सवाल के बाद, अभिषेक ने कहा: ‘कोलकाता में एबीएफए के मेरे एक दोस्त कहते हैं, इस देश में केवल एक गुरु है, और वह अमिताभ बच्चन हैं।‘

अमिताभ ने कहा, ’मैं यह गेम नहीं खेलना चाहता।’ अभिषेक यह भी पूछते हैं, ‘आप मां से कितने लंबे हैं‘, इस पर बिग बी ऊंचाई माप दिखाते हुए जवाब देते हैं। अभिषेक ने कहा, ‘ठीक है, क्या मैं उन्हें (जया बच्चन) बुलाऊं‘, ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने झट से ‘नहीं‘ में जवाब देते हैं।इसके बाद दोनों ने अपनी सीटें बदल लीं और बिग बी ने कहा, ‘इन्होंने तो हमारा तेल निकाल दिया।‘घूमर में सैयामी एक पैराप्लेजिक स्पोर्ट्स पर्सन का किरदारनिभा रही हैं। आर. बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फ़ल्मि में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ शबाना आज़मी और अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Exit mobile version