मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री खुशी कपूर, आमिर खान के पुत्र जुनैद खान के साथ लव लुडे के हिंदी रीमेक में काम नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि फैंटम फिल्म तमिल सुपरहिट फिल्म लव टुडे का हिन्दी रीमेक बनाने जा रहा है।इसके लिए खुशी को अप्रोच किया गया है।
खुशी कपूर को लव टुडे की कहानी पसंद आई और जो किरदार उन्हें ऑफर हुआ है, वो उन्हें काफी अच्छा लगा है। इस फिल्म में जुनैद खान भी नजर आयेंगे।खुशी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं। खुशी कपूर जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अलावा और भी कई स्टारकिड्स नजर आएंगे।