मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेबसीरीज का ट्रेलर पसंद आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को शेयर किया है।फिल्मकार रोहित शेट्टी की आने वाली वेबसीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय नजर आने वाले हैं। कियारा आडवाणी इंडियन पुलिस फोर्स के इस ट्रेलर से इंप्रेस हुई हैं। कियारा ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर शेयर किया है, साथ ही उन्होंने पति सिद्धार्थ के लिए‘दिल्ली का लौंडा’लिखा है। इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली पुलिस के ऑफिसर का रोल अदा कर रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स’19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।