बॉलिवुड : हिंदी फ़िल्म ‘लेट्स मीट’ का पोस्टर आउट, फ़रवरी को सिनेमागृहों में होगी रिलीज इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया का चलन बढ़ने के साथ ही इंसानी रिश्तों की परिभाषा ही बदल गई है। वक्त ऐसा है कि इंटरनेट रोज़ कई दिलों को जोड़ने का माध्यम बन रहा है तो वहीं कई पुराने संबंधों के बिखरने का कारण भी बन रहा है। ऐसी ही इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से उपजे प्यार की खूबसूरत कहानी कहती फिल्म ‘लेट्स मीट’ का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है।
सोशल मीडिया से पनपे प्यार की कहानी दर्शायी …
2023 में रिलीज़ हुई संजय मिश्रा की शानदार फिल्म ‘गुठली लड्डू’ के मेकर्स द्वारा यूवी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘लेट्स मीट’ में आज के ज़माने के एक एक्स्ट्रोवर्ट लड़के और इन्ट्रोवर्ट लड़की के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से पनपे प्यार की कहानी दर्शायी जाएगी। फिल्म में वर्चुअल वर्ल्ड में शुरू हुआ रिश्ता क्या रियल वर्ल्ड के कॉम्प्लीकेशन्स का सामना करने का साहस कर पाएगा? क्या यह रिश्ता वास्तविक दुनिया में भी उतना ही सहज और प्रेमपूर्ण बना रहेगा जितना वर्चुअल वर्ल्ड में है? इन जटिल लेकिन ज़रूरी सवालों का जवाब खोजती दिखेगी फिल्म ‘लेट्स मीट’।
पोस्टर में हीरो और हिरोइन को पीछे से दर्शाया
फिल्म का पोस्टर काफी यूनीक और कॉन्सेप्चुअल दिख रहा है जिसमें फिल्म के लीड कैरेक्टर्स निखिल (तनुज विरवानी) और रिया को पीछे से दर्शाया गया है जिसमें दोनों अपने अपने घर की खिड़की पर खड़े हैं और बाहर की दुनिया को निहार रहे हैं। लड़की के कमरे का रंग नीला और लड़के के कमरे का रंग गुलाबी होना अपने आप में काफी गहराई लिए हुए है। पोस्टर में हीरो और हिरोइन को पीछे से दर्शाया जाना फिल्म के टाइटल और कॉन्सेप्ट को बखूबी परिभाषित करता हुआ दिख रहा है जो कहीं ना कहीं यह दर्शाने की कोशिश है कि जिस तरह से सोशल मीडिया जैसे वर्चुअल वर्ल्ड में लोग अपना फेस रिवील किये बगैर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं लेकिन अगर सच में गहरे और मज़बूत रिश्ते बनाने हैं तो आपको सामने आना ही पड़ता है।
इंटरनेट लोगों के लिए वरदान की तरह सामने आया
फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप रंगवानी और डायरेक्टर रवींद्र संधू ने कहा “इंटरनेट और सोशल मीडिया इन्ट्रोवर्ट लोगों के लिए वरदान की तरह सामने आया है। जो लोग आम लोगों के बीच अपनी फीलिंग्स शेयर करने में हिचकते हैं, सोशल मीडिया ने उनको यह कॉन्फिडेंस दिया है कि वह अपनी बात कह सकें अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर सकें। हमारी फिल्म ‘लेट्स मीट’ आज की जनरेशन की कहानी कहती है जो अनलाइन प्यार की प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ढूंढेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार हो जाना आज के ज़माने की सच्चाई है और यही सच ड्रमैटिक और एंटरटेनिंग स्टाइल में हमने अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।”
फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप रंगवानी लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। एजुकेशन के इंपॉर्टेंस पर बेस्ड सफल फिल्म ‘गुठली लड्डू’ बनाकर प्रदीप रंगवानी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। मशहूर और मंझे हुए ऐक्टर संजय मिश्रा के अभिनय से सजी फिल्म ‘गुठली लड्डू’ को फिल्म क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया था।
अनिल बी अक्की ने फिल्म की कहानी लिखी…
यू वी फिल्म्स और प्रदीप रंगवानी द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘लेट्स मीट’ का निर्देशन रवींद्र संधू (रिकी) ने किया है और इसके निर्माता प्रदीप रंगवानी हैं। अनिल बी अक्की ने फिल्म की कहानी लिखी है और फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग रवींद्र संधू (रिकी) ने लिखा है। प्रेम कहानी पर आधारित होने की वजह से फिल्म में संगीत भी अच्छा होगा। फिल्म का संगीत प्रिनी सिद्धांत माधव और रोहन & रोहन ने दिया है और नवीन त्यागी के लिरिक्स को अपनी मधुर आवाज से सजाया है मशहूर सिंगर्स जावेद अली, नकाश अजीज और रोहन प्रधान ने। फिल्म के सिनेमैटोग्राफी की ज़िम्मेदारी संभाली है अनिल बी अक्की ने। मेकर्स ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई मे हुई है जो अब पूरी हो चुकी है और दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। फिल्म 07 फरवरी को हिन्दी भाषा में सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।