Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लिजा मलिक ने दिल्ली में डिजाइन किया अपना घर, बोलीं : ‘यह निजी स्पर्श देता है’

मुंबई: अभिनेत्री और गायिका लिजा मलिक ने इंटीरियर डिजाइनिंग में अपनी रुचि और दिल्ली में अपने घर की डिजाइनिंग के बारे में बात की।अपने दम पर आंतरिक सज्जा करने के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है, इस बारे में साझा करते हुए लिजा ने कहा : ‘‘अपने घर को डिजाइन करने के फायदों में से एक यह है कि हम हर चीज से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। मुझे अपने घर को सजाना और अपने घर को स्टाइल से भरना पसंद है।’’

अभिनेत्री ने कहा कि वह बिना किसी दखल के अपनी पसंद से सब कुछ डिजाइन कर सकती हैं।लिजा ने ‘तोरबाज’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘कॉमेडी क्लासेस’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘भाग बकूल भाग’ जैसे टीवी शो में काम किया।अभिनेत्री ने कहा कि जब कोई घर को सजाता है तो हर चीज में एक भावनात्मक स्पर्श होता है जो पेशेवर इंटीरियर डिजाइनरों के साथ संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे अपने दम पर करना पसंद करती हूं और मेरा मानना है कि यह अनावश्यक महंगी वस्तुओं की तुलना में कहीं बेहतर सजावट को एक व्यक्तिगत स्पर्श देती है। यह एक शानदार अनुभव था और मैं अपने काम से पूरी तरह खुश हूं।’’

Exit mobile version