Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Maidaan Movie Review : अजय देवगन की एक्टिंग के हो जाएंगे कायल…बहुत सारे इमोशन से भरी है फिल्म ‘मैदान’

मुंबई (फरीद शेख) : अजय देवगन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ काफी समय से चर्चा में छाई हुई है, जबसे इसका ट्रेलर सामने आया है, ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारतीय फुटबॉल टीम के कोच थे। यह फिल्म ईद के मौके पर 11 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जहां अजय की ‘मैदान’ को ‘मास्टरपीस’ बताया जा रहा है।

सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर है आधारित फिल्म “मैदान’ भारतीय फुटबाल टीम के कोच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर आधारित है। सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में अजय देवगन नजर आएंगे। वर्ष 1952 से 1962 के कालखंड की सच्ची घटनाओं को फिल्म में दिखाया गया है। एशियाई खेलों को भी इसमें शामिल किया गया है। तब भारतीय टीम के कोच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सफलता दर्ज की थी।

मैदान’ में अमित रविन्द्रनाथ शर्मा का डायरेक्शन है और बोनी कपूर-जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी हैं। ये 1952 और 1962 के बीच भारत में हुए फुटबॉल के कोच सैयद अब्दुल रहीम के बारे में है। अजय देवगन ने रहीम के किरदार में कमाल दिखाया है, शांत, संयमित और गरिमामयी व्यक्तित्व के बावजूद वे एक बड़े व्यक्तित्व के रूप में उभरे हैं। उनकी पत्नी सायरा के रूप में प्रियमणि हर दृश्य में प्रभावशाली हैं। धूर्त पत्रकार के रूप में गजराज राव ने बेहतरीन अभिनय किया है। पीके बनर्जी के रूप में चैतन्य शर्मा, चुन्नी गोस्वामी के रूप में अमर्त्य रे, दविंदर सिंह (जरनैल सिंह), तेजस रविशंकर (पीटर थंगराज), आर्यन भौमिक (नेविल डिसूजा) और अन्य अभिनेताओं सहित दिग्गजों की टीम वास्तविक जीवन के दिग्गजों से काफी मिलती जुलती है।

मैदान रोमांचकारी अनुभव और बेहतरीन कहानी के लिए बड़े पर्दे पर ज़रूर देखना चाहिए। यह फ़िल्म वास्तव में फ़िल्म के संवाद, ‘किस्मत हाथों से नहीं, पैरों से लिखी जाती है’ को चरितार्थ करती है, क्योंकि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है! ‘आखिरी 30 मिनट जिसमें फुटबॉल मैच हैं, वो स्क्रीन पर देखना बहुत ही रोमांचकारी है।

भारतीय फुटबॉल के सुनहरे युग को इसमें बहुत अच्छे से पेश किया गया है। मैच के साथ-साथ ढेर सारे इमोशंस और खूब सारा ड्रामा भी है। मैच को बहुत अच्छे से शूट किया गया है और ये इंडिया की बेहतरीन स्पोर्ट्स मूवी है।’ यह फिल्म ईद के मौके पर 11 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। मैदान “अजय देवगन का अभिनय भावनाओं और रोमांच से भरा है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखता है।” अजय देवगन के अभिनय से सिद्धार्थ अब्दुल रहीम के किरदार को पुनर्जीवित किया गया

दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज़ मीडिया नेटवर्क अजय देवगन की शानदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन के लिए मैदान फिल्म को 4.5 स्टार देती हैं।

Exit mobile version