Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेकर्स जल्द ही ‘Aspirants’ का दूसरा सीजन लेकर आ सकते हैं: सनी हिंदुजा

मुंबई : एक्टर सनी हिंदुजा को वेब शो ‘एस्पिरेंट्स’ में संदीप सिंह ओहलन की शानदार भूमिका के लिए काफी सराहना मिली। उन्होंने वेब सीरीज की दूसरी वर्षगांठ पर इससे जुड़े कुछ पल साझा किए। साथ ही कहा कि बहुत जल्द मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ सकते हैं। टीवीएफ ‘एस्पिरेंट्स’ तीन दोस्तों — अभिलाष, गुरी और एसके के अतीत और वर्तमान से संबंधित है, जो यूपीएससी उम्मीदवार हैं। इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवंकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा हैं।

सनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहते हैं: “संदीप भैया के किरदार के लिए मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है और जो मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं। शो के सेट पर काम करने का अनुभव मेरे निजी पसंदीदा में से एक था। जब भी कोई मेरी भूमिका के बारे में बात करता है तो मुझे फ्रैश फील होता है जैसे कि यह एक दिन पुरानी रिलीज सीरीज हो।”

सनी ने फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज की हैं। उनके कुछ उल्लेखनीय कार्यों में ‘द फैमिली मैन’, ‘भौकाल’, ‘इनसाइड एज’ और कई अन्य शामिल हैं। उन्हें टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ और ‘मर्दानी 2’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। सनी की आने वाले प्रोजेक्ट में ‘द रेलवे मैन’ शामिल है।

उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब दर्शक अभिनेता को उनके किरदार से पहचानते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है क्योंकि लोग अक्सर उन्हें ‘संदीप भैया’ कहते हैं। उन्होंने कहा, “लोग मुझे मेरे किरदार संदीप भैया के नाम से जानते हैं और यही किसी भी अभिनेता के सपने सच होने जैसा है। इतने सारे दिलों को छूने वाले शो का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। मुझे उम्मीद है कि हम बहुत जल्द एक और सीजन के साथ वापस आ पाएंगे, इंतजार नहीं कर सकता।”

Exit mobile version