Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मलयालम फिल्म अभिनेता मासूम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

त्रिशूर: मलयालम फिल्म उद्योग के हास्य अभिनेता व पूर्व सांसद मासूम का मंगलवार को यहां पास के सेंट थॉमस कैथेड्रल इरिनजालाकुडा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार इरिंजलकुडा सूबे के पादरी पोली कन्नुकदान ने किया। अंतिम संस्कार के समय उनके करीबी परिवार के सदस्यों सहित सभी क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

प्रार्थना समारोह के बाद शव को धीरे-धीरे कब्रिस्तान में ले जाया गया और उनके माता-पिता की कब्रों के पास दफनाया गया। प्रशंसकों ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, सुपर स्टार मोहनलाल, मम्मूटी और सिनेमा उद्योग की कई हस्तियों के अंतिम दर्शन करने के बाद पार्थिव शरीर को उनके घर ‘परपीदम’ से गिरजाघर लाया गया। कल रात पार्थिव शरीर को गिरजाघर में रखा गया था। वहां उनकी पत्नी एलिस और बेटा सोनेट और परिवार के अन्य सदस्य थे।

दो बार कैंसर से बचे बहुमुखी अभिनेता मासूम (75) का रविवार रात कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। श्री मासूम को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद तीन मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 2014 से 2019 तक लोकसभा सदस्य भी रहे।

Exit mobile version