Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अवैध रेत माफिया के मुद्दों पर आधारित है ‘Mining- Ret Te Kabzaa’, 28 अप्रैल को होगी रिलीज

आने वाली पंजाबी नई फिल्म ‘माइनिंग- रेत ते कब्ज़ा’ एक ऐसी फिल्म है जो रेत माफिया कारोबार पर आधारित है। ये अवैध रेत माफिया (खनन) की समस्या को उजागर करती है। बता दें के ये फिल्म का निर्माण रनिंग हॉर्सेज फिल्म्स और ग्लोबल टाइटन्स के तहत किया गया है। इस में फिल्म में सिंगा, रांझा विक्रम सिंह, सारा गुरपाल, सविताज बराड़ और प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये आज कल चल रहे अवैध रेत माफिया के मुद्दे पर आधारित है। यह एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती रूढ़िवादी रोमांस फिल्मों से अलग है। फिल्म का केंद्रीय विचार पंजाब राज्य में रेत माफिया की समस्या पर आधारित है। यह कॉमेडी पंजाबी फिल्मों के सामान्य चलन को तोड़ती है और इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में बात की गई है जो के भारत के कई राज्यों में प्रचलित है।

ये फिल्म बाकि दूसरी पंजाबी फिल्मों से काफी अलग है। बता दें के इस तरह का मुद्दा अब तक फिल्मों में नहीं दिखाया गया है। जानकारी के लिए बता दें के फिल्म के निर्देशक सिमरनजीत सिंह हुंदल हैं। यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल 2023 को 4 अलग-अलग भाषाओं जैसे हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version