मुंबई: अभिनेता मिश्कत वर्मा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल‘काव्या – एक जज़्बा, एक जुनून’में काम करते नजर आयेंगे।‘काव्या – एक जज़्बा, एक जुनून’में सुम्बुल तौकीर एक महत्वाकांक्षी आईएएस अधिकारी,‘काव्या’की भूमिका निभाती नजर आएंगी। एक मजबूत महिला किरदार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी काव्या के सफर को उजागर करेगी जिसका उद्देश्य देश की सेवा करना और साथ ही परिवार के मूल्य पर भी जोर देना है।
कहानी को और ज्यादा रोचक बनाने का वादा करते हुए, मिश्कत वर्मा आदिराज प्रधान की भूमिका निभाने के लिए इस बहुप्रतीक्षित शो के कलाकारों में शामिल होंगे। अपने किरदार के बारे में बताते हुए मिश्कत वर्मा ने कहा, मैं आदिराज के किरदार को जीवंत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वो उन खास नायकों से बिल्कुल अलग है, जिन्हें आप भारतीय टेलीविजन पर देखते हैं।
वो एक बहुत ही वास्तविक किरदार है, थोड़ा-सा विद्रोही है, समानता में यकीन रखता है और एक मजाक-पसंद इंसान है। वो जीवन को बहुत गंभीरता से नहीं लेता है, और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं इस भूमिका से सीखना चाहता हूं, और वो है हर पल को खुलकर जीने की उसकी क्षमता।