मुंबई: एक्ट्रेस मोना सिंह, राजेश तैलंग, प्रियांशु पेन्युली और तान्या मानिकतला समेत कई अन्य कलाकार अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ में नजर आएंगे। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर ड्रामा सीरीज मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसे जियो स्टूडियोज ने रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से निर्मति किया है। प्रिंसिपल फोटोग्राफी ‘पान पर्दा जर्दा‘ पर शुरू हो गई है। कलाकारों में तन्वी आजमी, सुशांत सिंह और मनु ऋषि भी शामिल हैं।
‘वैरायटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सह-निर्देशक गुरमीत सिंह और शिल्पी दासगुप्ता, शोरनर मृगदीप सिंह लांबा और लेखक सुपर्ण एस वर्मा, हुसैन दलाल, अब्बास दलाल, राधिका आनंद और विभा सिंह के बीच एक सहयोग है। सिंह ने कहा, ‘हम जियो स्टूडियोज के सहयोग से ‘पान पर्दा जर्दा’ के साथ एक बिल्कुल नई यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। सीरीज में यूनिक कलर और टेक्सचर है, यह मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी, एक्शन, पारिवारिक नाटक के तत्वों से भरपूर मनोरंजन है। शोरनर और सह-निदेशक शिल्पी दासगुप्ता द्वारा बनाई गई कहानी से विकसित, एक शानदार लेखन की बारीकियों के साथ, परस्पर जुड़े रिश्ते इस सीरीज की कुंजी हैं।’
लांबा ने कहा, ‘’पान पर्दा जर्दा’ प्यार का एक प्रयास है जिसे सालों के शोध और लेखन की तैयारी के बाद बनाया गया है। दर्शकों को पहले से अज्ञात परिवेश में कहानी को सामने आते हुए देखने में आनंद आएगा। यह गुरमीत सिंह, शिल्पी दासगुप्ता और मेरे लिए एक खूबसूरत पल है क्योंकि इस कहानी को दर्शकों तक ले जाना एक लंबे समय से सपना रहा है।’ इस साल की शुरुआत में, जियो स्टूडियो ने 100-टाइटल वाली फिल्म और टीवी स्लेट का अनावरण किया। 2023 रिलीज में ‘अविनाश,‘ ‘यूपी65,‘ ‘रफूचक्कर‘ और ‘बजाओ‘ शामिल हैं।