Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पवन सिंह की फिल्म ‘हर हर गंगे ’का मोशन पोस्टर रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘हर हर गंगे’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।सिलेमा आर्ट्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी फिल्म ‘हर हर गंगे’ का पहला मोशन पोस्टर काफी आकर्षक लग रहा है, पवन सिंह एक्शन लुक में मगरमच्छ को पकड़े हुये नज़र आ रहे है।पोस्टर के बैक ग्राउंड में वाराणसी के गंगा घाट का दिव्य लुक दर्शाया गया है।

चंदन कन्हैया उपाध्याय निर्देशित फिल्म हर हर गंगे के निर्माता अभय सिंह,ए. के पाण्डेय, वाई.आर.वर्मा है,जबकि पटकथा चंदन उपाध्याय,राजेश पाण्डेय,संगीत ओम झा, मधुकर आनंद, छोटो बाबा का है,गीतकार प्यारे लाल यादव,राकेश निराला,विनय निर्मल,राजेश पाण्डेय,रौशन सिंह,शशि बावला हैं।निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा, “ फ़िल्म हर हर गंगे हमने बड़ी शिद्दत से बनाई है जिसके फूल मेकिंग बॉलीवुड और साउथ के पैटर्न पर किया है।

फ़िल्म के एक से बढ़कर एक दृश्य फिल्माये गये है जिसे दर्शक देख दर्शक खूब पसंद करेंगे। पवन सिंह ने कहा, ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग हमने काशी की धरती वारणसी में कीइस फ़िल्म की खासियत यह है कि फ़िल्म के कई ऐसे सीन फिल्माये गये है जिसे देख दर्शक दांतो तले उंगलियां काटने पर मजबूर हो जायेंगे। फ़िल्म हर हर गंगे में पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा,संजय वर्मा ,सुशील सिंह एव अन्य कलाकार है।

 

Exit mobile version