Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Murder in Mahim’ में मेरा किरदार कुछ ऐसा जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया : Ashutosh Rana

मुंबई: एक्टर आशुतोष राणा अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मर्डर इन माहिम’ को लेकर सुर्खयिों में हैं, जिसमें वह पीटर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बताया है कि कैसे जटिल किरदार निभाने से उन्हें ऊर्जा मिलती है। एक्टर को ‘संघर्ष’ में ‘लज्जा शंकर पांडे’ जैसी भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे मुश्किल किरदार निभाना पसंद है। ‘मर्डर इन माहिम’ में मेरा किरदार कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। सीरीज में इस भूमिका के व्यक्तित्व ने मुझे इस ओर सबसे ज्यादा आकर्षति किया है।’ डार्क किरदारों को निभाने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, आशुतोष ने कहा: ‘ग्रे किरदारों को निभाना कलाकारों के लिए आसान नहीं होता।

किरदार में उतरने के लिए आप वह बन जाते हैं और आपको उसी तरह से काम करना, सोचना और व्यक्त करना होता है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप वास्तविकता में वापस आते हैं, तो आप अपने अंदर अधिक मानवता पाते हैं।’ सोशल कमेंट्री सीरीज एक भयावह हत्या के रहस्य पर प्रकाश डालती है और मुंबई के अंदरूनी हिस्सों की पड़ताल करती है,

जिसमें पीटर (आशुतोष) और जेंडे (विजय राज) के बीच खोई हुई दोस्ती के मेल-मिलाप को दिखाया गया है। लेखक जेरी पिंटो की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पुस्तक पर आधारित सीरीज राज आचार्य द्वारा निर्देशित है और टिपिंग पॉइंट फिल्म्स द्वारा बनाई गई है। सीरीज में शिवानी रघुवंशी और शिवाजी सातम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘मर्डर इन माहिम’ का प्रीमियर 10 मई से जियो सिनेमा पर होगा।

Exit mobile version