Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Myntra ने Ranbir Kapoor और Kiara Advani के साथ शुरू किया नया अभियान ‘Be Extraordinary Every Day’

नई दिल्ली: ऑनलाइन फैशन मार्केटप्लेस मिंत्रा ने अपने ब्रांड अंबेसडरों अभिनेता रनबीर कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ अपना नया अभियान ‘बी एक्स्ट्राआर्डिनरी एवरी डे’ की शुरुआत की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि रनबीर कपूर और कियारा आडवाणी मिंत्रा की दो-दो फिल्मों में दिखाई दिए हैं। देश में अपने लाखों फैंस के बीच रनबीर पुरुषों के कैज़्युअल वियर का प्रचार कर रहे हैं, और कियारा महिलाओं के वेस्टर्न वियर एवं एथनिक वियर का प्रदर्शन कर मिंत्रा का फैशन नैरेटिव घर-घर पहुँचा रहे हैं।

इस पर रनबीर कपूर ने कहा,‘‘मेरे जीवन में फैशन का बहुत ज्यादा महत्व है। जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं हर दिन क्लासिक एवं नए फैशन में रहने वाला आदमी हूँ। मैं मिंत्रा के साथ जुड़कर गौरवान्वित और खुश हूँ। हमारा गठबंधन मेरे फैंस के लिए सर्वश्रेष्ठ दैनिक फैशन संभव बनाएगा, और उन्हें मिंत्रा पर सर्वश्रेष्ठ ब्रांडेड फैशन आसानी से उपलब्ध कराएगा। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ।’’ कियारा आडवाणी ने कहा, ‘‘मिंत्रा के साथ मेरी साझेदारी फैशन के लिए मेरे जुनून के अनुरुप है।

मैं इस कैम्पेन का हिस्सा बनने और मिंत्रा के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि इससे लोगों को प्रतिदिन ज्यादा आत्मविश्वास पाने और स्टाईलिश बनने में मदद मिलेगी।’’ मिंत्रा के सीएमओ सुंदर बालासुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘इस अभियान का मुख्य संदेश है कि दैनिक फैशन के लिए मिंत्रा पर आएं। इसका उद्देश्य ग्राहकों को दैनिक फैशन के सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करके इस प्लेटफॉर्म के साथ उनका जुड़ाव मजबूत करना और उन्हें अपने दैनिक जीवन के हर पहलू में स्टार बनाना है, जिसमें फैशन एक केंद्रीय भूमिका निभाए। लोगों को फैशन की प्रेरणा देने वाले सिने स्टार्स को इस कैम्पेन में लाकर हम उनके फैंस के साथ अपना संबंध मजबूत कर रहे हैं, और उन्हें सर्वश्रेष्ठ दैनिक फैशन प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’

Exit mobile version