Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नानी ने हैदराबाद में फिल्म ‘Saripodha Sanivaram’ के एक्शन सीक्वेंस का शुरू किया नया शेड्यूल

मुंबई: नेचुरल स्टार नानी ने हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म सारिपोधा सनिवारम के लिए एक्शन सीक्वेंस का नया शेड्यूल शुरू कर दिया है। नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सारिपोधा सनिवारम’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म विवेक आत्रेया द्वारा निर्देशित और डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित की जा रही है। ‘सारिपोधा सानिवारम’ का नया शूट शेड्यूल हैदराबाद में शुरू हो गया है।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शूट से एक तस्वीर साझा की है। सारिपोधा सनिवारम में एस जे सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन और एस जे सूर्या साई कुमार पी सहित कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत जेक बेजॉय द्वारा तैयार किया गया है, जबकि एडिटिंग कार्तिका श्रीनिवास और सिनेमैटोग्राफी मुरली जी ने किी है। यह फिल्म 29 अगस्त 2024 को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज़ होगी।

Exit mobile version