Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Nawazuddin Siddiqui की फिल्म हड्डी का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म हड्डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं।फिल्म, ‘हड्डी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय अजय शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हड्डी क्राइम ड्रामा है, जो दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव और नोएडा में एक्टिव आपराधिक गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे हड्डी नाम का ट्रांसजेंडर अपराधी बन जाता है।

नवाज ट्रेलर में ‘पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और हमारा आशीर्वाद बहुत मजबूत होता है। और उससे भी भयावह जानते हो क्या होता है? हमारा बदला।’ कहते हुए दिख रहे हैं। हड्डी को जी स्टूडियो ने बनाया है। हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ,अनुराग कश्यप जीशान अय्यूब, इला अरुण, सौरभ सचदेवा, राजेश कुमार नजर आएंगे। यह फिल्म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म जी5 पर 07 सितंबर को रिलीज होगी।

Exit mobile version