Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपने बयान से पलटी Nawazuddin Siddiqui की नौकरानी, एक्टर के भाई ने कहा- ‘कितनों को खरीदोगे नवाज?’

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल, काफी समय से एक्टर का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है जिसके बाद अब नौकरानी सपना का भी मामला सामने आया था लेकिन अब उसने लगाए सभी आरोपों को भी ले लिया था। ऐसे में अब नवाज के भाई शमास ने सपना को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है के -”स्क्रिप्टेड है ये, कितनो को ख़रीदोगे? बैंक बैलेंस ख़त्म ना हो जाये – आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फ़िल्मों के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री का 150 Cr अटका रखा है. सही है – कबाड़ी, दल्ले और बकरे बेचने वाले ही इसको हांकते हुए नरक में लेकर जाएंगे.”

जानकारी के लिए बता दें के नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह दुबई में बुरी हालत में थी और एक्टर के मैनेजर ने सपना को अपने टेस्टीमनी से नवाज का नाम हटाने की धमकी दी थी। कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सपना की हालत से जुड़ी जानकारी साझा की थी। इसके बाद अब सपना ने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि नवाज की टीम ने उनसे बात की है और सैलेरी देने का वादा किया है।

Exit mobile version