Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जया बच्चन और पैपराजी के कनेक्शन पर खुल कर बोलीं नीतू कपूर, सुन हैरान हो गए सब

मुंबई: सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने पैपराजी के साथ जया बच्चन के रिश्ते पर खुलकर बात की। जया को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है। नीतू ने कहा कि मुझे लगता है कि वह जानबूझकर ऐसा करती हैं।फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में नीतू और जीनत अमान एक साथ नजर आई। नीतू का पैपराजी के साथ अच्छा कनेक्शन है। उन्होंने जया के साथ पैपराजी के संबंधों पर खुल कर बात की है।

इस बारे में बात करते हुए, नीतू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर जया जी ऐसा करती हैं तो एक बार हो गया… वो ऐसी नहीं हैं।‘’कभी कभी’ की एक्ट्रेस से करण जौहर ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, वह बहुत प्यारी है। पैपराजी उनसे इतना डरते हैं, कि वह एंटर करती हैं और कहती हैं बस हो गया। मुझे लगता है कि वे भी अब इसको एन्जॉय करते हैं।‘नीतू ने कहा, ‘सभी इसको एन्जॉय करते हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ मिली भगत है।‘’कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

Exit mobile version