मुंबई: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टार फुकरे 3 का पोस्टर रिलीज हो गया है।फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म‘फुकरे-3’का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म फुकरे 3 में चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने फुकरे 3 की पूरी कास्ट का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वरुण शर्मा जहां पोस्टर में मोर बने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं हनी उर्फ पुलकित सम्राट लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पंडित जी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी आंखों पर गॉगल्स चढ़ाए सड़क के बीचों-बीच बैठे हुए हैं।फुकरे 3 के पोस्टर में लाली उर्फ मनजोत सिंह पहले दो पार्टनर की तरह ही हैरान परेशान दिख रहे हैं, वहीं‘ भोली पंजाबन’ऋचा चड्ढा गुंडागर्दी से राजनीति में पहुंच चुकी हैं।
फिल्म फुकरे 3 की पूरी कास्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण शर्मा ने कैप्शन में लिखा, फुकरे की गैंग के साथ इस अंतिम जुगाड़ के लिए तैयार हो जाइये।‘फुकरे-3’का ट्रेलर 05 सितंबर को रिलीज होगा।