मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर-3 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है।यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।वीडियो की शुरुआत एक खतरनाक वॉयसओवर के साथ होती है, जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच टकराव दिखाई दे रही है।
इमरान फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते दिखाई दिए। वह टाइगर को धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद फिल्म में कैटरीना के पावर-पैक मूव्स दिखाई देते हैं। वहीं आखिर में एक डायलॉग आता है जिसकी लाइन है, ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।
टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।