मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्म पठान अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज होगी। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुयी है। पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।
फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।फिल्म पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गयी है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है।ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पठान की रिलीज डेट सामने आ गई है।
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने इंस्टाग्राम पेज पर पठान का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें फिल्म की ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज डेट लिखी हुई है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता दिख रहा है, आखिर हो क्यों ना पठान जो आ रहा हैं! #पठान ऑन प्राइम ,22 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगु में।