Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कचरा बटोरने वाले बच्चों को समर्पित है Papon का ‘जार जोह नै’ गाना, सिंगर बोले- ‘हौसलों को सलाम’

मुंबई: प्लेबैक सिंगर पापोन अपने अलग अंदाज के गानों के लिए न केवल असम बल्कि देश भर में लोकप्रिय हैं। इस बीच उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर अपना नया असमिया गाना जार जोह नै रिलीज किया है। गाने की थीम दिल को छू लेने वाली है।

पापोन का यह गाना सड़क पर रहने वाले बच्चों की गरीबी और उनकी ताकत को समर्पित है। पापोन ने बताया कि यह गाना सड़क पर रहने वाले बच्चों के हौसले और कठिनाइयों के बावजूद खुश रहने के बारे में है। गाने के बोल मानशी जी. बयान ने लिखे हैं और संगीत सौरव महंता ने दिया है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, कई साल से मानशी और मैं एक ऐसा गाना बनाने के बारे में बात कर रहे थे जो इस वास्तविकता को पकड़ सके। ऐसे में बाल दिवस पर रिलीज विशेष रूप से सार्थक है क्योंकि यह उन बच्चों का सम्मान करता है, जिनका जीवन उनकी उम्र में वैसा नहीं है जैसा होना चाहिए। उन्हें स्कूल में होना चाहिए, सूरज की तस्वीरें बनानी चाहिए और बड़े सपने देखने चाहिए।

पापोन ने आगे कहा जिंदा रहने के लिए कचरा उठाना कोई रास्ता नहीं है। गाने के वीडियो में बच्चों के जीवन में आशा के पल भी दिखाए गए हैं। मैं नहीं चाहता था कि वीडियो में दया या उदासी हो। ऐसे में यह गाना तमाम कठिनाई के बावजूद उनकी खुशी सकारात्मक बने रहने को लेकर है। जब लोग इसे देखेंगे तो मुझे उम्मीद है कि वे इन बच्चों को उनके असली रूप में देख सकेंगे। पापोन अक्सर अपने एनजीओ अर्थफुल फाउंडेशन के माध्यम से ऐसे बच्चों से मिलते रहे हैं और वह उन सभी बच्चों की भावना को सलाम करते हैं।

Exit mobile version