Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Paris Olympics 24: भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने पर बॉलीवुड ने Neeraj Chopra की जमकर तारीफ

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्रिटीज करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नीरज की एक तस्वीर शेयर की और लिखा: “चैंपियन,” इसके बाद एक इंद्रधनुष और स्टार इमोजी शेयर की।


ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी ट्वीक इंडिया का एक लेख भी साझा किया, जिसे अब गुड ग्लैम ग्रुप ने खरीद लिया है। शीर्षक में लिखा था: “नीरज चोपड़ा ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला रजत पदक लेकर आए।”

रकुल प्रीत ने कहा: “वाह! नीरज, आपने फिर कर दिखाया! अपना दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करने पर बधाई! भारत गर्व से झूम रहा है!” आयुष्मान ने भारतीय ध्वज पकड़े नीरज की एक तस्वीर साझा की और कहा: “भारत का चमकता सितारा… शाबाश नीरज।”

निमरत कौर ने लिखा: “चैंपियन। लीजेंड। भारत का गौरव!!” नीरज ने फाइनल में प्रवेश किया और पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर तक भाला फेंका। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और स्वर्ण पदक जीता।

Exit mobile version