Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PEFA 2025 Awards Show : 27 फरवरी को CGC Landran के प्रांगण में होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

PEFA 2025 Awards Show

PEFA 2025 Awards Show

PEFA 2025 Awards Show : पंजाबी मनोरंजन उद्योग का तीसरा पंजाबी मनोरंजन महोत्सव और अवार्ड शो “पीफा” इस बार 27 फरवरी को सीजीसी लांडरां, मोहाली में आयोजित किया जाएगा। इस पुरस्कार की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। इस समारोह की जानकारी देते हुए “पीफा” संस्थापक सपना मनचंदा ने बताया कि यह पंजाबी इंडस्ट्री की एक सुनहरी शाम है, जहां दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा और संगीत को समर्पित विभिन्न हस्तियों को पुरस्कारों के रूप में सम्मानित कर उनकी शान को और बढ़ाया जाता है।

“जीबी रियलिटी” द्वारा प्रस्तुत और “द स्काईट्रेल” के सहयोग से आयोजित इस पुरस्कार समारोह का उद्देश्य पंजाबी उद्योग को एक परिवार के रूप में एक साथ लाना और विभिन्न पुरस्कारों के साथ पंजाबी सिनेमा और संगीत की समृद्धि और लोकप्रियता में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित करना है। इसके साथ ही इस अवॉर्ड शो का उद्देश्य नए कलाकारों को प्रोत्साहित करना भी है।

इस अवॉर्ड शो के माध्यम से पंजाबी सिनेमा और संगीत के उन नामों को भी जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को शुरू किया। इस बार पीफा नाइट का आयोजन सीजीसी लांडरां द्वारा किया जा रहा है। पीफा टीम ने बताया कि इस बार भी पृथ्वी राज कपूर, केडी मेहरा, वरिंदर, मेहर मित्तल, कुलदीप मानक, जसवंत भंवरा, मनोज पंज, बलराज साहनी, दलजीत कौर, इंदिरा बिल्ली, सरदूल सिकंदर, यशपाल शर्मा, गुरकीर्तन, मुलख राज भाखरी, सुरिंदर कौर, गुरमीत भावा, नंद लाल नूरपुरी और बाबा बुल्ले शाह जैसी हस्तियों के नाम पर स्मारक पुरस्कार स्थापित किए गए हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री में यह एकमात्र ऐसा अवार्ड समारोह है, जहां प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहन व प्रोत्साहन स्वरूप अवार्ड दिए जाते हैं। इस बार अवॉर्ड समारोह के दौरान सपना मनचंदा द्वारा तैयार पंजाबी संगीत एवं फिल्म उद्योग के आंकड़ों-सूचना एवं टेलीफोन डायरेक्टरी के सातवें संस्करण का भी विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर पीफा की सह-संस्थापक निहारिका मसीह, पीफा के सलाहकार प्रो. पाली भूपिंदर सिंह, फिल्म निर्माता करज गिल, संगीत प्रमोटर गुरप्रीत सिंह खेतला, लाइन प्रोड्यूसर चनप्रीत सिंह धनोआ, अभिनेता अनीता शब्दीश, तलविंदर सिंह और केएस रूबल भी मौजूद थे।

Exit mobile version