Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोगों ने फिल्म बॉम्बे में काम न करने की दी थी सलाह: Manisha Koirala

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि उनसे कई लोगों ने फिल्म बॉम्बे में काम नहीं करने की सलाह दी थी।मनीषा कोईराला ने वर्ष 1995 में प्रदशिैत सुपरहिट फिल्म ‘बॉम्बे’ में काम किया था। फिल्म ‘बॉम्बे’ में मनीषा के काम की काफी सराहना हुई थी। 20 साल की उम्र में मां का किरदार निभाने वाली मनीषा का काम लोगों को खूब पसंद आया।

मनीषा कोईराला ने बताया कि कई लोगों ने मनीषा को ‘बॉम्बे’ फिल्म न करने की सलाह दी थी।मनीषा कोईराला ने बताया, “लोगों ने मुझे मां का किरदार निभाने को लेकर चेतावनी दी थी और कहा था कि अभी मुझे मां का रोल नहीं करना चाहिए।

लेकिन सिनेमैटोग्राफर अशोक मेहता ने यह कहते हुए मुझ पर बरसे कि क्या आप जानती हैं कि मणिरत्नम ने किस हद तक का अच्छा काम किया है? यदि आप उनकी फिल्म को मना करती हैं तो आप मूर्ख हैं। अशोक मेहता के इस बात से मुझे धक्का लगा और मैं और मां चेन्नई गए और लुक टेस्ट किया। लेकिन मुझे अब फिल्म ‘बॉम्बे’ का हिस्सा बनने पर गर्व है।”

 

Exit mobile version