Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Pintu ki Pappi’ ने किणवत में मचाया धमाल… फिल्म 21 मार्च को होगी रिलीज़, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

एंटरटेनमेंट डेस्क: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘पिंटू की पप्पी’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में शुशांत ठमके, जान्या जोशी और वीधि की जबरदस्त तिकड़ी नजर आएगी। ट्रेलर और संगीत एल्बम को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, मेकर्स और कास्ट देशभर में अपनी प्रमोशनल टूर के जरिए धूम मचा रहे हैं।

मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और इंदौर में धमाकेदार प्रमोशन के बाद, टीम ने नागपुर के पास स्थित किणवत के मातोश्री कमलताई ठमके स्कूल, कोठारी का दौरा किया, जहाँ फिल्म का प्रमोशनल इवेंट एक भव्य उत्सव में बदल गया। इस इवेंट में 20,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे ‘पिंटू की पप्पी’ का क्रेज और भी बढ़ गया।

यह प्रमोशनल इवेंट भारतीय सिनेमा में नए कलाकारों के लिए अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक साबित हुआ। कास्ट ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मीडिया और फैंस के साथ बातचीत की और फिल्म के मजेदार गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें रोमांस, अफरा-तफरी और एंटरटेनमेंट की भरमार होगी। फिल्म की कहानी पिंटू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार निभा रहे हैं उभरते सितारे शुशांत ठमके। एक शरारती लेकिन प्यारा किरदार, जो एक अप्रत्याशित ‘किस’ के कारण हास्यास्पद परिस्थितियों में फंस जाता है और इसी के साथ शुरू होती है हंसी-मजाक से भरी एक दिलचस्प कहानी।

निर्देशक शिव हरे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर अपने मजेदार डायलॉग्स, रंगीन दृश्य और शानदार परफॉर्मेंस के कारण खूब सराहा जा रहा है। लीड जोड़ी की केमिस्ट्री और फिल्म की अनोखी थीम ने दर्शकों और समीक्षकों के बीच जबरदस्त बज़ बना दिया है।

मिथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले प्रस्तुत और वी2एस प्रोडक्शंस की निर्माता विधि आचार्य द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्यूमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य भी नजर आएंगे।

फिल्म के संगीत को डॉ. निट्ज़ उर्फ नितिन ‘निट्ज़’ अरोड़ा और सॉनी केसी, प्रसाद एस., शफात अली, सोनल प्रधान, और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर ने मिलकर कंपोज किया है, जिनके गाने पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।

‘पिंटू की पप्पी’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है, और 21 मार्च को दर्शकों को यह धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगी!

Exit mobile version