Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Golden Globes में ‘Natu-Natu’ को Best Song का अवार्ड मिलने पर PM Modi ने दी बधाई, शेयर किया ट्वीट

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने के बाद सभी बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री पूरी टीम को बधाई दे रही हैं। इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस खुशी के मौके पर पूरी टीम को बधाई दी है। जी हाँ, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये टीम को बधाई देते हुए लिखा – “एक बहुत ही खास उपलब्धि! @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस,@Rahulsipligunj. मैं @ssrajamouli, @ तारक 9999,@AlwaysRamCharan और @RRRMovie की पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”

सिर्फ वही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी ‘RRR’ टीम को बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा के “सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया। अभी कई और अवॉर्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है.”

बता दें के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग पिछले साल का सबसे हिट सांग था। लोगों को ये सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने भी बहुत पसंद आए थे, खासतौर से ‘नाटू नाटू’ सांग। 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 12 दिसंबर 2022 को हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR, ऑस्कर्स की दौड़ में भी शामिल है। हिंदी सिनेमा की और भी कई फ़िल्में इस रेस में शामिल हैं।

Exit mobile version