Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस Shivangi Joshi किडनी इन्फेक्शन के चलते हुईं अस्पताल में भर्ती

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिवांगी जोशी को किडनी इन्फेक्शन हो गया है जसिके बाद वह अस्पताल में एडमिट हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। बता दें के इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में शिवांगी ने अपनी हेल्थ से जुडी अपडेट दी है जिसके बाद सभी फैंस एक्ट्रेस के लिए बेहद दुखी हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अगर हम इस पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं। शिवांगी ने इस फोटो की कैप्शन में लिखा है के:“हाय सभी को, पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में इन्फेक्शन है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खुद को हाइड्रेटेड रखो दोस्तों। सभी को बहुत प्यार, मैं जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगी. रिकवर और हील कर रही हूं. बहुत सारा प्यार।”इस पोस्ट के देख सभी बेहद हैरान हैं और एक्ट्रेस के चाहने वाले अब जल्द से जल्द उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Exit mobile version