Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Salman Khan और Sajid Nadiadwala की ‘सिकंदर’ का दमदार टीजर : जानें इसके पावरफुल बोल

Powerful Teaser of Salman Khan

Powerful Teaser of Salman Khan

Powerful Teaser of Salman Khan : सलमान खान सही मायनों में जन-जन के ‘सिकंदर’ हैं, जो लाखों दिलों में बसा करते हैं। हाल ही में भाईजान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ के पहले लुक के साथ धमाका कर दिया। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का टीज़र बेहद शानदार और धांसू अंदाज में पेश किया गया। लंबे समय के बाद सलमान खान को उनके सिग्नेचर स्टाइल में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।

टीजर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और इसके साथ ही इसमें शामिल दमदार गाने के बोल भी चर्चा में हैं। ये बोल सलमान खान के स्वैग और उनकी शख्सियत को बखूबी बयां करते हैं।

टीजर के बोल इस प्रकार हैं :-

“हर दिल का वो एक दिलावर… जाने जिगर, वो है कौन सिकंदर,
अलग अंदाज में फिरता है, बंजर-बंजर… कौन सिकंदर।”

इन बोलों का हर एक शब्द सलमान खान के व्यक्तित्व, उनके अंदाज और उनकी ताकत के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह दिखाता है कि भाईजान अजेय हैं और किसी भी परिस्थिति में मजबूती से खड़े रहने का हौसला रखते हैं। उनकी चाल ही उनके शानदार कमबैक की गवाही देती है।

फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है, और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है, और दर्शकों को सलमान खान के इस दमदार अवतार का बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version