विज्ञापन

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के लिए शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, कहा- ‘तुम्हें पाकर ऐसा सुकून मिला…’

लॉस एंजेलिस: मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति व अमेरिकी पॉपस्टार पति निक जोनस के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर की हैं। निक 16 सितंबर को 31 साल के हो गए और इस मौके पर प्रियंका ने कई फोटोज शेयर किए। उनमें से एक फोटो में वह निक के गालों पर किस करती नजर आ.

लॉस एंजेलिस: मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति व अमेरिकी पॉपस्टार पति निक जोनस के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर की हैं। निक 16 सितंबर को 31 साल के हो गए और इस मौके पर प्रियंका ने कई फोटोज शेयर किए। उनमें से एक फोटो में वह निक के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में निक गोल्फ खेलते हुए सोलो शॉट करते दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य फोटो में बेटी मालती मैरी भी नजर आ रही है।

प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी जिंदगी का सबसे बड़ी रोमांचक चीज को मैं सेलिब्रेट कर रही हूं।‘’तुम वो हो निक जिसने मुझे ऐसे ऐसे समय पर पुश किया जब मुझे पता भी नहीं था कि वो चीज जिंदगी में असल में पॉसिबल होगी भी या नहीं… तुम्हें पाकर ऐसा सुकून मिला, जो मैंने कभी महसूस नहीं किया था। ऐसा प्यार किया जैसे केवल तुम ही कर सकते हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।

आई लव यू माय बर्थडे गाय, मुझे उम्मीद है कि आपके सभी सपने हमेशा सच होंगे, हैप्पी बर्थडे बेबी।’प्रियंका ने पोस्ट में लेकेशन ‘हैवन‘ भी टैग किया, जो शादी को लेकर उनकी खुशी को दर्शाता है।एक्ट्रेस ने बैंड के डोजर्स स्टेडियम शो से एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह कटआउट ड्रेस पहने हुए हैं और जोनस को देख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इनक्रेडिबल वीकेंड‘।प्रियंका और निक ने 2018 में शादी की थी।

Latest News