मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। 60 वर्षीय मनमोहन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नितिन मनमोहन पिछले 15 दिनों से वेंटीलेटर पर थे। उन्हें 1990 और 2000 के दशक की कुछ सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड हिट फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता था, जिनमें जूही चावला-स्टारर ‘बोल राधा बोल’ और सलमान खान-स्टारर ‘रेडी’ शामिल हैं।