Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कर रहें हैं फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का अपने बच्चे की तरह समर्थन, आर्यन ने किया खुलासा

इंडियन सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा “चंदू चैंपियन” के लिए दुनिया भर से तारीफ पा रहें हैं। ऐसे में अब जब एक्टर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं, तो वह फैंस और ऑडियंस को अपने शानदार लुक से इंप्रेस करने से नहीं चूक रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म “चंदू चैंपियन” में पैरालम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट की भूमिका निभाने के लिए कार्तिक के समर्पण के लिए भी उन्हें खूब सारी तारीफें मिल रही है। एक्टर द्वारा किरदार में ढलने के लिए किए गए ट्रांसफॉर्मेशन की झलक फिल्म के ट्रेलर और गानों में देखी जा सकती है।

हाल ही में, एक्टर ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ अपने कॉलेबोरेशन के बारे में बात की, जिन्होंने सिर्फ “चंदू चैंपियन” को ही प्रोड्यूस नहीं किया है, बल्कि वह एक्टर की पिछली बड़ी हिट फिल्म “सत्य प्रेम की कथा” के भी प्रोड्यूसर हैं।

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की तारीफ करते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा है, “‘सत्यप्रेम की कथा’ के दौरान उनके साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया रहा और मैंने उस सफ़र को सच में एंजॉय किया। अब, यह हमारा दूसरा कॉलेबोरेशन है और मुझे उम्मीद है कि यह ‘सत्यप्रेम की कथा’ की तरह ही सफल होगा। उन्होंने इस फ़िल्म का अपने बच्चे की तरह समर्थन किया है और यही बात मुझे उनकी सबसे अच्छी लगती है।”

कार्तिक ने “सत्य प्रेम की कथा” में कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर किया। फिल्म को एक्टर्स की परफॉर्मेंस से लेकर उसकी कहानी और प्रभावशाली विषय के लिए बेहद पसंद किया गया। ऐसे में अब एक्टर पैरालंपिक एथलीट की कहानी पर आधारित “चंदू चैंपियन” की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Exit mobile version