एंटरटेनमेंट डेस्क: फिटनेस और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर पुलकित सम्राट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट रूटीन और पंजाब शेड्यूल के दौरान ‘ग्लोरी’ टीम के साथ बिताए मजेदार पलों की झलक साझा की। अभिनेता, जो हमेशा से फिटनेस के प्रति अपने जुनून को लेकर मुखर रहे हैं, कड़ी मेहनत करते हुए वर्कआउट सेशन में पसीना बहाते नजर आए, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रिलैक्स किया।
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की और कैप्शन में लिखा,
*”काम, मस्ती और #Punjab दी सॉलिड एनर्जी!! 💪🥊 #Glory”*
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में पुलकित खुद को जिम में पुश करते नजर आ रहे हैं, जो उनकी फिटनेस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वेट ट्रेनिंग से लेकर फंक्शनल एक्सरसाइज तक, उनका वर्कआउट सेशन किसी बीस्ट मोड से कम नहीं था।
लेकिन यह सिर्फ पसीना बहाने तक सीमित नहीं था—पुलकित ने ‘ग्लोरी’ की कास्ट और क्रू के साथ कुछ मजेदार पलों को भी साझा किया। पर्दे के पीछे की इन झलकियों में टीम की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आई, जिससे साबित हुआ कि मेहनत और मस्ती साथ-साथ चलती हैं। हंसी-मजाक, खुशियों और बेहतरीन वाइब्स के साथ, ‘ग्लोरी’ टीम सेट पर हर पल को खुलकर एन्जॉय करती दिखी।