Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

R. Madhavan ने जारी किया ‘Adhirashtasali’ का पहला पोस्टर, बोले – यात्रा शानदार…

मुंबई : ‘‘शैतान’’ फिल्म में शानदार अभिनय कर छाए अभिनेता आर. माधवन अब आगामी फिल्म ‘अधीरष्टसाली’ के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने बहुप्रतीक्षित फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। माधवन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना पहला लुक शेयर कर दर्शकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

‘‘मैडी’’ ने पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘गर्व से अपनी फिल्म ‘‘अधीरष्टसाली’’ का पहला लुक जारी कर रहा हूं। मिथ्रान आर जवाहर द्वारा निर्देशित यह एक शानदार और कभी न भूल पाने वाली यात्रा रही है।‘

‘‘अधीरष्टसाली’’ पोस्टर में माधवन दोहरी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए पोस्टर में अभिनेता एक तरफ बड़े व्यवसायी के रूप में दिखाई दे रहे हैं, बैकग्राउंड में एक विकसित शहर है। दूसरी तरफ वह ग्रामीण बैकग्राउंड के बीच एक आम और परेशान आदमी की तरह दिख रहे हैं।

‘अधीरष्टसाली‘ का निर्देशन मिथ्रान आर जवाहर ने किया है। मिथ्रान ‘यारदी नी मोहिनी‘ और ‘थिरुचित्रम्बलम‘ जैसी सफल फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।

दिलचस्प बात है कि ‘अधीरष्टसाली‘ माधवन और मिथ्रान की पहली फिल्म है। फिल्म की पटकथा लेखक जयमोहन है। फिल्म में आर. माधवन के साथ शर्मलिा मांड्रे, राधिका सरथकुमार, मैडोना सेबेस्टियन, साईं धनशिका, जगन, निरूप एनके, उपासना आरसी, मैथ्यू वर्गीस, उदय महेश, केएसजी वेंकटेश और रवि प्रकाश जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।

फिल्म में माधवन के साथ शर्मिला मांड्रे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, राधिका सरथकुमार माधवन की मां की भूमिका में नजर आएंगी। ‘अधीरष्टसाली‘ की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई है और फिल्म की शूटिंग ‘हैरी पॉटर‘ फिल्म के विक्टोरिया स्ट्रीट पर भी हुई है। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

इस बीच आर. माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इसी साल रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘‘शैतान’’ में नजर आए थे। ‘अधीरष्टसाली‘ के अलावा अभिनेता के आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो वह शशिकांत द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘टेस्ट‘ में भी दिखाई देंगे। फिल्म में माधवन के साथ नयनतारा और सिद्धार्थ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version