Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी राधिका मदान की फिल्म ‘सना’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म ‘सना’ 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी। राधिका मदान और निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म‘सना’को 23 वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन किया जाता है।ग्लोबल भारतीय समुदाय से सिनेमा का उत्सव 11 मई से 14 मई, 2023 तक होगा।

फिल्म सना में राधिका मदन, सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट सहित प्रतिभाशाली कलाकार हैं। यह फिल्म पहले से ही कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रही है और 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और 38वें सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दोनों में प्रीमियर होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी। न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए अपना उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, ‘‘सना को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता के लिए चुना जाना एक बड़ा सम्मान है। यह फेस्टिवल लंबे समय से चैंपियन रहा है। मैं अपनी फिल्म सना को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हूं। मैं उत्सव में भाग लेने और साथी फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’’

Exit mobile version