विज्ञापन

Rajkumar Hirani ने बांधे Shahrukh Khan की तारीफों के पुल, बोले- “काश, मैंने पहले ही उनके साथ”

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी ने शाहरूख खान की तारीफ की है।राजकुमार हिरानी इन दिनों शाहरुख खान को लेकर फिल्म डंकी बना रहे है। डंकी के जरिए शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान की तारीफ की है। राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘डंकी एक.

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी ने शाहरूख खान की तारीफ की है।राजकुमार हिरानी इन दिनों शाहरुख खान को लेकर फिल्म डंकी बना रहे है। डंकी के जरिए शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान की तारीफ की है। राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘डंकी एक हाई परफॉर्मेंस फिल्म है। इसमें बहुत सारे मोनोलॉग और लंबे सीन हैं।

लेकिन, शाहरुख ने पूरी स्क्रिप्ट याद कर ली और अच्छी तरह से अपने दिमाग में बिठा ली। उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।शाहरुख अपने घर पर एक-एक सीन के वीडियो शूट करते हैं और मुझे भेजते हैं। वह करीब 15 तरह से हर एक सीन करके बताते हैं। इससे पहले कि मैं सेट पर जाऊं, मुझे पता होता है कि वह क्या करने वाले हैं।

हिरानी ने कहा, ‘कभी-कभी मैंने एक शूट के लिए दो दिन रखे हैं लेकिन शाहरूख उसे दो घंटे में पूरा कर लेते हैं। उनका लैंग्वेज पर बहुत अच्छा कमांड है और उनकी पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव है। शाहरुख अपनी टीम को बेहद खुश रखते हैं। सब एक साथ खाते और पार्टी करते हैं। टीम उनके लिए परिवार है। काश! मैंने पहले ही उनके साथ काम किया होता।

Latest News