Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

15 सितंबर को रिलीज होगी Rajkumar Rao की फिल्म ‘Shri’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ 15 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स निर्मित और तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित ‘श्री में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की मुख्य भूमिका है।यह फिल्म 15 सितंबर 2023 को देश भर में रिलीज होगी।

जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित द्वारा लिखित, प्रथम मेहता द्वारा चित्रित, श्री’ एक उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।

Exit mobile version