नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता जैकी भगनानी पवित्र शादी के बंधन में बंध चुके है। अब फैंस उनकी शादी की ताजा तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। कपल ने गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी की अब वे आगे सिंधी परंपराओं के अनुसार शादी करेंगे। उन्होंने अपने कपल दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में शादी की है। कपल ने अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने का फैसला किया था। कपल जल्द ही होटल दोनों रीति-रिवाजों से शादी संपन्न होने के बाद आधिकारिक तौर पर फोटोज और वीडियो साझा करेंगे।