मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।राम चरण ने कहा, “मैं खेल से संबंधित कोई भी भूमिका निभाना पसंद करूंगा। मैं एक स्पोर्ट्स फिल्म करना पसंद करूंगा। विराट काफी इंस्पायर हैं। यदि मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से इस भूमिका को निभाना पसंद करूंगा, क्योंकि मैं भी काफी हद तक विराट जैसा दिखता हूं।”
गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में विराट राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ का हुक स्टेप करते नजर आए थे। विराट कोहली का नाटू नाटू डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आया था।