Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘मर्दानी फ्रेंचाइजी पर गर्व महसूस करती है रानी मुखर्जी, बोलीं: ‘मैंने महिलाओं को हमेशा…’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है वह ‘मर्दानी फ्रेंचाइजी पर गर्व महसूस करती है। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है। मर्दानी को रिलीज हुये नौ साल पूरे हो गये हैं। मर्दानी की सफलता के बाद रानी मुखर्जी ने वर्ष 2019 में मर्दानी 2 में काम किया। रानी मुखर्जी ने कहा, ‘मर्दानी फ्रेंचाइजी पर मुझे बहुत गर्व है।

एक अभिनेत्री के रूप में, मैंने अपनी फिल्मों के माध्यम से महिलाओं को हमेशा ही बहुत अलग ढंग से पेश करने की कोशिश की है। मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि मैं महिलाओं को समाज में परिवर्तन लाने वाली शक्ति के रूप में दर्शाने में योगदान दे सकती हूं।मैंने महिलाओं को हमेशा महत्वाकांक्षी, आत्मनिर्भर, साहसी, दृढ़ संकल्प वाली, कभी समझौता न करने वाली, साहसी और ईमानदार दिखाने की कोशिश की है। सिनेमा में महिलाओं के प्रति मेरे दृष्टिकोण में मर्दानी फिल्म बिल्कुल फिट बैठती है और इस तालमेल के कारण ही, मुझे लगता है कि मैं इस किरदार को अपना 200 प्रतिशत दे पाई हूं।’रानी मुखर्जी ने कहा, शिवानी और मैं एक ही हैं।

इनमें कोई अंतर नही है। मुझे अपना जीवन कैसे जीना चाहिए इसके बारे में मैंने कभी किसी और को तय करने की इजाज़त नहीं दी है और अपनी सारी लड़ाइयाँ मैंने खुद ही लड़ी हैं। शिवानी शिवाजी रॉय बिल्कुल वैसी ही हैं। दरअसल इस कॉप के माध्यम से मैं खुद का किरदार निभा रही हूं, शायद यही कारण है कि लोग इस फ्रेंचाइजी को और मेरे किरदार को इतना पसंद करते हैं।मर्दानी फ्रैंचाइज़ी सारी सीमाओं को तोड़ती है क्योंकि यह ऐसी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी है जिसमें मुख्य भूमिका में एक महिला है। मुझे उम्मीद है कि इस फ्रेंचाइजी की सफलता से मुख्य भूमिका में महिलाओं को लेकर बनाई जाने वाली कई और फ़िल्में बनेंगी।

Exit mobile version