Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pradeep Sarkar के अचानक निधन पर बोलीं Rani Mukherjee, कहा: इसी हफ्ते मिलने वाली थीं मैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।फिल्म निर्माता का 24 मार्च को सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई में निधन हो गया।प्रदीप के साथ ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘मर्दानी’ में काम कर चुकीं रानी ने कहा, “दादा के निधन की खबर से मैं बहुत सदमे में हूं। मैंने कुछ ही दिन पहले उनसे बात की थी जब मैं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गई थी। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए फोन किया था। हमारे बीच लंबी बातचीत हुई।

वो फेसटाइम कॉल करना चाह रहे थे, लेकिन उस वक्त नेटवर्क नहीं थे, इसलिए मैं उनके साथ वीडियो कॉल नहीं कर सकी। हम इसी हफ्ते मिलने वाले थे, लेकिन यह इतनी अप्रत्याशित घटना हो गई।”अभिनेत्री ने आगे कहा: “उनकी पत्नी (पांचली बौदी) ने मुझे सुबह 4 बजे फोन करके खबर दी। यह वास्तव में दुखद और चौंकाने वाला है कि दादा अब नहीं रहे। बौदी ने मुझे सूचित किया था कि वह बिल्कुल ठीक थे। वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग भी कर रहे थे तो पता नहीं चंद घंटों में यह सब कैसे हो गया।

मुझे यकीन है कि हर कोई जो दादा को जानता है वह उनकी कमी को गहराई से महसूस करेगा जिस तरह से मैं महसूस कर रही हूं। हमने एक साथ बहुत काम किया है, इसलिए यह सचमुच परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है। “प्रदीप ने अपने निर्देशन की शुरूआत सैफ अली खान, संजय दत्त और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘परिणीता’ से की थी और वह हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित निर्देशकों में से एक थे।रानी ने आगे कहा: “मेरा दिल बौदी, रोनो और राया के लिए दुखता है, क्योंकि वे एक बहुत ही करीबी परिवार थे।

उन सभी लोगों के लिए भी ये मुश्किल समय है, जो दादा के प्रोडक्शन हाउस में काम करते थे और जो वर्षों से उनसे जुड़े हुए थे।””मैं वास्तव में इससे बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं जल्द ही उनसे मिलने वाली थी, मुझे बहुत बुरा लग रहा है। आप कभी महसूस नहीं करते कि जीवन कितना अप्रत्याशित है, आप किसी व्यक्ति से बात करते हैं और अगली बात आप सुनते हैं कि वह व्यक्ति नहीं रहा। मैं अपनी आखिरी याद को सहेज कर रखूंगी कि वह मेरे लिए कितने खुश और उत्साहित थे, क्योंकि उन्होंने मुझे उस फीडबैक को साझा करने के लिए बुलाया था जो उन्हें मेरी फिल्म से मिल रहा था।”

Exit mobile version