Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेखा की कही अनकही, बोल्ड ‘उमराव जान’ से राष्ट्रपति नीलम रेड्डी तक पूछा था सिंदूर क्यों लगाती हो?

नई दिल्ली। बॉलीवुड की उमराव जान आज यानि 10 अक्टूबर को 70 की हो जाएंगी। भानुरेखा गणेशन एक हैं लेकिन इनकी जिंदगी से जुड़े रहस्य और किस्से अनेक। साउथ स्टार शिवाजी गणेशन और पुष्पावल्ली की ये बेटी मांग में सिंदूर भरे अक्सर दिख जाती हैं। जब सोशल मीडिया का दौर नहीं था, फिल्मी पत्रिकाएं एकमात्र सहारा थीं। आम घरों में इन्हें रखने का रिवाज भी नहीं था। कई तरह की जिज्ञासा लोगों के दिलों में होती थी। ऐसी ही राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी को हुई और उन्होंने पूछ भी लिया। जानते हैं मौका क्या था?

रेखा पर लिखी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के मुताबिक मौका था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का। रिवायतन राष्ट्रपति सबको सम्मानित करते हैं। रेखा को 1981 की कल्ट फिल्म उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा था। स्टेज पर पहुंची। तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने पूछा, ‘आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?’ रेखा ने जवाब दिया था, ‘मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना आम बात है..फैशन है!’

रेखा कभी बेबाक-बिंदास हैं तो कभी छुईमुई सी। बिलकुल झूठी की कल्पना और खूबसूरत की मंजू जैसी हाजिरजवाब तो कभी उमराव जान की तरह खून का घूंट पीकर सब कुछ सह लेने वाली। एक्टर ने अपने बारे में बहुत कुछ सुना लेकिन कभी किसी को पलट कर कुछ कहा नहीं, बस अपने अंदाज में आगे बढ़ती रहीं।

नाम कई मेल एक्टर्स के साथ जुड़ा। सीरियस रिलेशनशिप में भी रहीं लेकिन ऐन शादी की दहलीज पर आकर सपना टूट गया। लोगों ने इनकी परवरिश और खानदान को लेकर सवाल खड़े किए। 1990 में शादी भी की, मुकेश अग्रवाल से जो महज 8 महीनों में दर्दनाक अंजाम तक पहुंची। दिल्ली के इस कारोबारी ने डिप्रेशन में आत्महत्या कर ली। तब सास ने डायन तक कहा पर रेखा ने अपनी रेखा कभी पार नहीं की।

Exit mobile version