Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेमो डिसूजा ने नोरा फतेही को बॉलीवुड की ‘नंबर वन फीमेल डांसर’ बताया

नई दिल्ली: कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर रेमो डिसूजा ने एक्ट्रेस नोरा फतेही की तारीफ करते हुए उन्हें आज इंडस्ट्री की ‘नंबर वन फीमेल बॉलीवुड डांसर’ बताया।रेमो ने कहा कि स्टार ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा में मेल डांसर्स के बेताज बादशाह हैं।फिनाले एपिसोड में सिंगर और रैपर बादशाह और रफ्तार स्टेज पर नजर आए। इसमें दोनों जजों का शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिला, जहां दोनों ने भारतीय पॉप नंबरों पर डांस किया।

नोरा के शानदार परफॉर्मेंस के बाद, रेमो ने उनके असाधारण डांस स्किल को पहचाना।रेमो ने साझा किया, ’मेल डांसर्स में हम सबको पता है कि नंबर वन पर कौन आता है, ऋतिक रोशन। फीमेल डांसर्स में, बिना कोई शक, नोरा फतेही!’डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ में रेमो के साथ जज की कुर्सी पर नजर आर्इं नोरा ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।

वह ‘क्रैक’ नामक एक स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी।उनके पास ‘मटका’, ‘डांसिंग डैड’ और कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्में भी हैं।

Exit mobile version