Rishab Shetty : ‘सा.हि.प्रा.शाले’ से ‘लाफिंग बुद्धा’ तक, बेहतरीन कंटेंट देने का एक्टर-प्रोड्यूसर का शानदार सफर

उन्होंने कंतारा के साथ एक बड़ी धूम मचाई है, जिससे पता चकता है कि अच्छा कंटेंट कितना महत्वपूर्ण होता है।

मुंबई : ऋषभ शेट्टी मल्टी टैलेंटेड ​​हैं। वह एक राइटर, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कंतारा के साथ एक बड़ी धूम मचाई है, जिससे पता चकता है कि अच्छा कंटेंट कितना महत्वपूर्ण होता है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बहुत प्यार पाया। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, क्षेत्रीय कहानी के कारण इसने पूरे देश में बड़ा प्रभाव डाला है। बतौर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर, ऋषभ ने बेहतरीन कंटेंट बनाया है। बतौर प्रोड्यूसर, उन्होंने दिलचस्प फ़िल्में बनाना जारी रखा है। ऐसे में, आइए देखें कि ऋषभ ने प्रोड्यूस की गई फ़िल्मों के ज़रिए कैसे दमदार कंटेंट को पेश किया है।

सा.हि.प्रा.शाले कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय

फिल्म ने 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट चिल्ड्रंस फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता। ये फिल्म एक गांव के कन्नड़-मीडियम स्कूल के बच्चों की कहानी है जो मिल कर अपने स्कूल को बचाने के लिए लड़ते हैं, जिसे लालची सरकारी अधिकारी बंद करने की कोशिश कर रहे होते हैं।

कथा संगम : ये एक एंथोलॉजी है, जिसमें सात कहानियां हैं जो जिंदगी के अलग-अलग चरणों पर इंसान के जज़्बात को पेश करते हैं। ये फिल्म ऋषभ के जज्बे को दिखाती है कि कैसे वो अलग-अलग कहानियों को एक्सप्लोर करके दर्शकों को अच्छा कंटेंट देना चाहते हैं।

हीरो : फिल्म में, ऋषभ ने एक प्रोड्यूसर के रूप में, एक नाई की कहानी बताई है, जो अचानक से अपने एक्स लवर को एक खतरनाक गिरोह के लीडर के घर में पाता है।

पेड्रो : ये कहानी एक दक्षिणी भारत के गाँव की है। पेड्रो, जो एक निचली जाती और नशे में रहता है, गलती से एक गाय को मार देता है। इससे एक ऐसे सिलसिले शुरू होता है, जो उसे पूरे समुदाय के खिलाफ खड़ा कर देता है।

शिवम्मा यारेहानचिनाला : फिल्म एक गरीब, मध्यम आयु वर्ग की महिला की कहानी बताती है जो एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी के लिए सेल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करती है। फिल्म की कास्ट की परफॉर्मेंस देख के किसी के लिए कहना मुश्किल होगा कि फिल्म के सभी एक्टर्स प्रोफेशनल एक्टर्स नहीं हैं।

लाफिंग बुद्धा : लाफिंग बुद्धा एक और दिलचस्प कहानी है, जिसे ऋषभ दर्शकों के सामने लाएंगे। यह फिल्म 30 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। यह एक लापरवाह कांस्टेबल की कहानी है, जो छुट्टी मांगता है, जिसके बाद कई घटनाएं होती हैं और जो अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का कारण बनता है।

इन सभी शानदार फिल्मों के साथ, ऋषभ एंगेगिंग सिनेमा और मजबूत कंटेंट दर्शकों को दे रहे हैं। उनकी हर फिल्म एक अनोखे टॉपिक को खुद में लिए हुए है, जो हर कहानी को एक अलग अनुभव बना देता है।

- विज्ञापन -

Latest News