मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडे के गाना आईल बारू नाचे शहर सासाराम को 100 मिलियन व्यूज मिल गये है। आईल बारू नाचे शहर सासाराम गाना रितेश पांडे ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। वही गाने को मिली सफलता को लेकर रितेश पांडे गदगद हैं और उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारा यह गाना इतना बड़ा और चार्टबस्टर हो जाएगा।
इसके लिए मैं सुधि भोजपुरी के दर्शकों को प्रणाम करता हूं कि आपके प्यार और आशीर्वाद ने इस गाने को बहुत बड़ा बनाया है। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि अभी 100 मिलियन पार हुए हैं। आप ही ने और भी प्यार और आशीर्वाद दें। उन्होंने बताया कि गाना आईल बारू नाचे शहर सासाराम मस्ती और धमाल वाला गाना है। गाना आईल बारू नाचे शहर सासाराम रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था। इस गाने के गीतकार मनजीत मीत है जबकि संगीतकार एडीआर आनंद है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। डीओपी रंजीत सिंह है और एडिटर दीपक पंडित है।