Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Salaar: Part 1 – Ceasefire ने Disney+ Hotstar पर 300 दिनों तक ट्रेंड कर बनाया नया रिकॉर्ड

Salaar: Part 1 – Ceasefire

Salaar: Part 1 – Ceasefire : सलार: पार्ट 1 –सीजफायर ने बड़े पर्दे पर तूफान की तरह दस्तक दी, और इसके डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद फैन्स का जोश और भी बढ़ गया। फिल्म ने अपने बड़े पैमाने, एक्शन से भरपूर सीन्स, आकर्षक कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट किए। एक तरफ फिल्म ने सभी को प्रभावित किया और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े। वहीं दूसरी तरफ इसने डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद, और ज्यादा लोगों तक पहुंची और एक नया कमाल करते हुए 300 दिनों तक एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करती रही।

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सलार: पार्ट 1–सीजफायर, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं, ओटीटी पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 300 से ज्यादा दिनों तक ट्रेंड कर रही है, जो दर्शकों के प्यार को साफ दिखाता है। यह फिल्म लगातार टॉप 10 में बनी हुई है। यह देखना वाकई कमाल है कि रिलीज के काफी समय बाद भी फिल्म ओटीटी पर छाई हुई है। सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की यह सबसे बड़ी सफलता है, क्योंकि यह लगभग एक साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। किसी फिल्म के लिए ऐसा जुनून देखना बहुत ही दुर्लभ होता है।

Salaar: Part 1 – Ceasefire

सलार: पार्ट 1 – सीजफायर ने अपने हिंदी टीवी प्रीमियर के साथ नए रिकॉर्ड बनाए, जहां इसे 3 करोड़ दर्शकों ने देखा। बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा कमाने और 200 से ज्यादा दिनों तक ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बने रहने के बाद, इसने अपने सैटेलाइट रिलीज के साथ भी धमाल मचा दिया है। खानसार की दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को खूब प्रभावित किया है, और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। फिल्म का अंत एक सरप्राइज के साथ होता है, जो सीक्वल सलार पार्ट 2: शौर्यांगा पर्वम के लिए पूरी तरह से मंच तैयार करता है। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Exit mobile version