Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Salman Khan और Rashmika Mandanna स्टारर ‘Sikandar’ का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ हुआ रिलीज

Sikandar Naache Song : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है। ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ के बाद अब मेकर्स ने ‘सिकंदर नाचे’ गाना रिलीज कर दिया है। इस गीत में स्वैग से भरपूर हुक स्टेप्स हैं, जो लोकप्रिय ‘दबके’ नृत्य शैली से प्रेरित हैं। इसके अलावा, गाने का अद्भुत सेटअप इसे और भी अद्भुत बना देता है। इस ट्रैक में सलमान खान अपने खास अंदाज और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छाए हुए हैं।

सिकंदर का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज

इसके साथ ही रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। तुर्की डांसर सलमान और रश्मिका के साथ बेहतरीन ताल-मेल में कदम रख रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग आकर्षण आ गया है। अहमद खान की कोरियोग्राफी शानदार है, तुर्की नर्तकों के स्पर्श ने इस पहले से ही ऊर्जावान ट्रैक को और भी खास बना दिया है। सिद्धांत मिश्रा द्वारा रचित आकर्षक मुखड़े और रिफ़्स गीत की भावना को स्थापित करते हैं, जबकि समीर के बोल हर लय में गहराई और शैली जोड़ते हैं।

अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा की ऊर्जावान आवाजें गीत की ऊर्जा को अगले स्तर तक ले जाती हैं, जिससे यह एक चार्टबस्टर और अवश्य सुने जाने वाला हिट बन जाता है। सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित।

Exit mobile version