Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खो-खो विश्वकप के ब्रांड एम्बैसेडर बने सलमान खान, पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच

नई दिल्ली: खो-खो फैडरेशन ऑफ इंडिया ने आज भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एम्बैसेडर के रूप में शामिल करने की घोषणा की। विश्व कप 13 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नैशनल प्लेयर ट्रेनिंग कैम्प में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की गई, जिसमें केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी और कोच शामिल हुए।

सलमान ने पहले खो-खो विश्व कप के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और साथ ही खेल के साथ अपने जुड़ाव को याद किया। सलमान खान ने एक संदेश में कहा कि मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है। यह सिर्फ एक टूनार्मेंट नहीं है- यह भारत की मिट्टी, भावना और ताकत को श्रद्धांजलि है।

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। लेकिन, अभी पाकिस्तान के वीजा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिस वजह से यह कहना मुश्किल है कि वह भारत में कब आएंगे। वहीं यहीं कारण है कि अभी तक खो-खो का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया (केकेएफआई) के साथ साझेदारी करते हुए इस आयोजन को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version