मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है। दक्षिण भारतीय फिल्म लियो के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली गई है। शूटिंग खत्म होने के बाद संजय दत्त ने कश्मीर के एश्मुकाम दरगाह में शिरकत की और माथा टेका।
‘लियो’ में थलापती विजय लीड रोल में हैं। लियो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म लियो में विजय और संजय दत्त के अलावा गौतम वासुदेव मेनन, मनसूर अली खान, मसकिन, मेथ्यू थॉमस और अर्जुन सारजा नजर आएंगे। फिल्म लियो 19 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।