Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sara Ali Khan की ‘Gaslight’ का ट्रेलर रिलीज, Murder Mystery पर आधारित है ये फिल्म

मुंबई: अक्षय ओबेरॉय, विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर पोस्ट कर लिखा, यह एक मिस्टीरियस फिल्म है। इस फिल्म में मेरा करैक्टर भी काफी मिस्टीरियस है। ‘गैसलाइट’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक ऐसी फिल्म जहां काम करना मजेदार रहा।

निर्देशक पवन कृपलानी की फिल्म गैसलाइट मर्डर मिस्ट्री है।सारा ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर गैसलाइट की क्लिप पोस्ट कर लिखा, शक का घेरा है बढ़ता जा रहा..आखिर खूनी कौन है ? सारा ने कहा, गैसलाइट मेरे लिए सीखने का सबसे बड़ा कर्व है। इस फिल्म की स्टोरी और मेरा करैक्टर पहले किए मेरे रोल से काफी अलग है। सारा ने कहा- इस फिल्म ने मुझे नई उम्मीद दी है।

Exit mobile version